Two-time Olympic medalist Sushil Kumar has been missing since the death of Sagar Rana, former junior national champion who trained at the Chhatrasal Stadium. An FIR of murder, abduction and criminal conspiracy was registered against the senior wrestler. Sushil Kumar has been on the run since Sagar's death. An FIR of murder, abduction and criminal conspiracy was registered against the senior wrestler.
Sushil Kumar के नाम पर गैर जमानती अरेस्ट वॉरंट निकला है. साथ ही छह लोग और हैं जिनके नाम पर अरेस्ट वॉरंट निकला है. दिल्ली की एक अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान Sushil Kumar और छह अन्य लोगों को पुलिस खोज रही है हैं. इस विवाद में एक पहलवान की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. इससे कुछ दिन पहले इसी मामले में Sushil Kumar के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. पर Sushil Kumar भागते फिर रहे हैं. पर आपको इससे पहले पूरा मामला क्या है? इस बारे में बताता हूँ.
#SushilKumar #SagarRana #Wrestler